Madhya Pradesh to issue directive against misuse of SC/ST Act: CM Shivraj Singh Chouhan.A nationwide bandh called on September 6 by some upper caste groups against the restoration of some of the provisions of the SC/ST Act had met with a good response in poll-bound MP.
#MadhyaPradeshElection #ShivrajSingh #PMModi
मोदी सरकार द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति (SC/ST) संशोधन अधिनियम पर फैसला अब बीजेपी की गले की फांस बनता जा रहा है.मध्यप्रदेश चुनाव से पहले ही एससी एसटी एक्ट पर शिवराज के ट्वीट से बवाल मचा हुआ है.शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि SC/ST उत्पीड़न निरोधक कानून में गिरफ्तारी तब तक नहीं होगी, जब तक कि पुलिस मामले की जांच न कर ले. इस ट्वीट से अब ऐसा लग रहा है कि शिवराज सिंह पीएम मोदी का कानून नहीं मानेंगे शिवराज. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें